शहर में फुंके 28 विद्युत ट्रांसफार्मर बदले, 13 कल तक बदले जाएंगे

भिण्ड, 11 जनवरी। वर्तमान में भिण्ड शहर में हीटरों के उपयोग से ट्रांसफार्मर पर अत्याधिक दवाब बढ़ रहा है, जिस कारण ट्रांसफार्मर असफल हो रहे हैं एवं केबिल जलने की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे विद्युत अवरोध उत्पन्न हो रहा है। विद्युत कर्मचारियों के दिन-रात काम करने के बावजूद भी विद्युत व्यवस्था सुधार करने में समय लग रहा है। विगत सात दिवस में विभिन्न क्षेत्रों ट्रांसफार्मर असफल हैं, जिन्हें बदलने की कार्रवाई तत्परता से की जा रही है, एक दिसंबर 2022 से आज दिनांक तक भिण्ड शहर में कुल 41 वितरण ट्रांसफार्मर फेल हुए थे, जिनमें से 28 बदले जा चुके हैं, शेष वितरण ट्रांसफार्मर 13 जनवरी तक बदल दिए जाएंगे।
महाप्रबंधक मप्र मक्षेविविकंलि भिण्ड ने बताया कि भूसा के टाल के पास जगराम नगर, अखलेश राठौर मेन रोड भारौली, शिवाजी नगर के लिए बटी सब स्टेशन वाला, स्वतंत्र नगर मुन्नूसिंह, नीलम कोल्ड स्टोर वाला डीटीआर इन-1, गोपाल मिश्रा-2 वाला, रेखा नगर-2 वाला, डीटीआर इंडस्ट्रियल-2, भागीरथ श्रीवास अटेर रोड, महाराणा प्रताप नगर, इटावा रोड एफ, किले के पीछे चौबे वाला डीडीआर, एमजेएस कॉलेज के केफे वाला डीटीआर, सरोज नगर पंप के बगल से, मातादीन का पुरा किशन सिंह यादव वाला, श्रीराम नगर चरहा वाला, लश्कर रोड पीएवाला डीटीआरएन, दुर्गानगर, संतोषनगर डीटीआर 2, बेर के पेड़ के पास पुरानी पुलिस लाईन, विश्वनाथ धर्मकांटे के पीछे दर्पण कॉलोनी, नरसिंह राव वाला डीटीआर, गायत्री मन्दिर 2 वाला डीटीआर, अटेर रोड मातादीन का पुरा गली के बगल से, गली नं.सात के अन्दर गांधी नगर, गांधी नगर जवाहर कॉलोनी डीटीआर, पुरानी बस्ती नाला के पास, राठौर गली केके भट्टा, महावीर नगर विद्या भारती डीटीआर, अशोक नगर वाला वितरण ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं।
साथ ही जीएन गफ्फार वाला डीटीआर, हाजीनगर बाईपास रोड, रघुनाथ नगर, डब वाला, देवनगर वाला, कुरथरा रोड इटावा रोड, नरेश नगर वाला, जयप्रकाश शुक्ला वाला, कृषक स्कूल के पास समीर नगर, दिलीप सिंह कुशवाह भारौली रोड, भारौली रोड रामराजा वाला, 63 केवीए धर्मेन्द्र वाला डीटीआर मरघट गली अटेर रोड एवं शिवाजी नगर 2 वाला 13 जनवरी तक वितरण ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे। समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि हीटर का उपयोग न करें। अनावश्यक रूप से विद्युत का उपयोग न करें एवं विद्युत व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील महाप्रबंधक ने की है।