प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का माह दिसंबर का खाद्यान्न पात्र परिवार प्राप्त कर लें

दो दिन बाद वितरण बंद हो जाएगा

भिण्ड, 09 जनवरी। जिले में उपलब्धता के आधार पर वर्तमान में माह दिसंबर-2022 हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान का वितरण कराया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार उक्त योजना का नि:शुल्क होने वाला वितरण दो दिवस के बाद बंद हो जाएगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ने जिले के सभी पात्र परिवारों सह कहा है कि एनएफएसए के तहत नियमित फोर्टीफाइड चावल का वितरण होना है, जिसकी मांग अनुरूप उपलब्धता जिले में नहीं हैं, जिसकी व्यवस्था लगातार की जा रही है वर्तमान में जिन दुकानों पर दोनों प्रकार का चावल पहुंच चुका है, वहां दोनों योजनाओं का वितरण कराया जा रहा है। लेकिन जिले में कुछ दुकानों पर फोर्टीफाइड चावल उपलब्ध नहीं है, उन दुकानों पर केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का नि:शुल्क वितरण कराया जा रहा है, ऐसी दुकानों पर फॉटिफाईड चावल पहुंचते ही नियमित वितरण कराया जाएगा।