एशियन चैंपियनशिप में भिण्ड के प्रभाकर ने जीता गोल्ड

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित गणमान्यजनों ने दी बधाई

भिण्ड, 05 दिसम्बर। जूनियर एशियाई चैंपियनशिप रोइंग प्रतियोगिता में मप्र की ओर से खेलते हुए भिण्ड के प्रभाकर राजावत ने भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। वाटर स्पोट्र्स में भिण्ड के खिलाड़ी निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। कयाकिंग कैनोइंग और कैनो सलालम और ड्रैगन बोट के साथ-साथ अब रोइंग में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मानने के लिए दुनिया को बाध्य कर रहे हैं। प्रभाकर ने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड लेकर के यह साबित कर दिया है।

भिण्ड जिले के ग्राम भारौली निवासी दीवान सिंह राजावत और श्रीमती मंजू राजावत के पुत्र प्रभाकर ने भिण्ड से वाटर स्पोट्र्स की प्रेरणा लेकर के भोपाल अकैडमी में अपना चयन करवाया और अर्जुन अवार्डी दलवीर सर के निर्देशन में प्रशिक्षण लेकर के एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हांसिल किया है। उनकी इस कामयाबी पर प्रदेश सरकार की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ-साथ खेल संचालक और पूरे मप्र के खेल प्रेमी, भिण्ड में खेलो को बढ़ावा देने वाले दिशा निर्देशक राधेगोपाल यादव, दिवाकर राजावत, क्रीड़ा भारती से प्रमोद गुप्ता, खेल विभाग से रामबाबू कुशवाहा, जीवन सिंह, संजय पंकज, बृजबाला यादव, गगन शर्मा सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है।