एसडीएम ने आंगनवाड़ी केन्द्रों व विद्यालय का निरीक्षण कर कार्रवाई के दिए निर्देश

भिण्ड, 03 दिसम्बर। लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने शनिवार को सिविल अस्पताल लहार, ग्राम मसेरन में दो आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा मसेरन एवं छान में विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें जिन संस्थाओं में कर्मचारियों की लापरवाही दिखाई दी। उन संस्थाओं के कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने ग्राम मसेरन पहुंचकर आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र बन्द पाए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण यादव एवं पारूल सोनी तथा दोनों सहायिकाओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश सीडीपीओ लहार को दिए है। लहार एसडीएम प्रजापति ने स्वदेश संवाददाता से चर्चा के दौरान बताया कि बाद में पता चला कि मसेरन आंगनवाड़ी केन्द्र की एक कार्यकर्ता बीएलओ है। संभवत: वह क्षेत्र में गई होगी। इसी के साथ एसडीएम लहार आरए प्रजापति ने ग्राम मसेरन में विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता एवं मध्यान्ह भोजन की जांच की। उन्होंने हाईस्कूल कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति 30 प्रतिशत पाई जाने पर विद्यालय प्राचार्य को नोटिस जारी करने निर्देश दिए है। इसके अलावा एसडीएम लहार आरए प्रजापति ने सिविल अस्पताल लहार एवं छान में भी विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया है।