मानव के जीवन को बदल सकती है भागवत कथा : रामभद्राचार्य

ग्राम गुदावली में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान हो रहे हैं प्रवचन

भिण्ड, 30 नवम्बर। दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर मंहत श्री रामदास जी महाराज के सानिध्य में मेहगांव क्षेत्र के ग्राम गुदावली स्थित श्रीश्री 1008 बाबा बालकदास महाराज महासिद्ध पीठ धाम परिसर में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री हनुमान पंचकुण्डीय महायज्ञ आयोजन का शुभारंभ हो गया। कथा का वाचन चार दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक है।
संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा एवं पंचकुण्डी हनुमान महायज्ञ के तृतीय दिवस बुधवार को जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कथा का रसपान कराते हुए श्री जड़भारत कथा, अजमिल कथा, रहुगण संवाद, नरसिंह अवतार कथा सहित अन्य प्रसंगों का वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दासी पुत्र को देवर्षि बना सकती है वैसे ही भागवत कथा मानव जीवन को बदल सकती है।


कथा के दौरान जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि मेरा स्वभाव पूरी तरह से राष्ट्रवादी है। जिनको रामजी से चिढ़ होती है उनको मुझसे बहुत चिढ़ होती है। अगले साल बालाजी में 1008 कुण्डीय यज्ञ करने जा रहे हैं, जिससे पाक अधिकृत कश्मीर हमारे भारत में फिर से मिल जाए। इस उद्देश्य को लेकर में यह यज्ञ जनवरी में करने जा रहा हूं। इसमें कोई भी शामिल हो सकता है। मुझे अब मेरा कश्मीर चाहिए ही चाहिए।
कथा के आरंभ में पारीक्षित महेन्द्र शर्मा ने परिजनों एवं अन्य अतिथियों ने व्यास गद्दी का पूजन किया और समापन पर मुख्य आयोजक एवं पारीक्षित श्रीमती ममता महेन्द्र शर्मा, नीलेश शर्मा, आरएन मिश्रा, धु्रव गौतम और यतेन्द्र शर्मा सहित भक्तगणों ने श्रीमद् भागवत जी की आरती की तथा सभी भक्तगणों को प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद अनूप मिश्रा, नाथूराम शर्मा चुरारिया, रामबरन पुजारी, नरसी दद्दा, रामहरी शर्मा एडवोकेट, अवध बिहारी पाण्डेय, श्याम सुंदर कटारे, संतोष गिरि, गिरिराज पाण्डेय, अवधेश शर्मा, धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी, ओमप्रकाश पुरोहित, ध्रुव, गौतम सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।