भिण्ड, 14 अगस्त। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिराई निवासी एक नवविवाहित युवती की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र शिरोमणि भदौरिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम ईंगुरी थाना पावई ने पुलिस को सूचना दी कि गत गुरुवार को श्रीमती नीलू पत्नी विकाश सिंह तोमर उम्र 20 साल निवासी चिराई घर से बाहर शौच के लिए गई, जिसे अचानक चक्कर आने से गिर पड़ी, उसे उपचार हेतु परिजन मुरैना ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने अपना दम तोड़ दिया।