अटेर एवं भिण्ड के कृषकों को उर्वरक हेतु टोकन वितरण आज

भिण्ड, 22 नवम्बर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड शिवराज सिंह यादव ने भिण्ड जिले के विकास खण्ड अटेर एवं भिण्ड के समस्त किसानों को सूचित किया है कि जिले की उर्वरक व्यवस्था के अनुसार उर्वरक वितरण हेतु कृषकों को 23 नवंबर को नवीन गल्ला मण्डी प्रांगण भिण्ड में पूर्व की तरह सुबह 10 बजे टोकन वितरण शुरू किए जाएंगे। आगामी दिनों में टोकन से ही उर्वरक वितरण किया जाएगा।

चार तक भरे जाएंगे बोर्ड परीक्षा के आवेदन

भिण्ड। जनसंपर्क अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मप्र भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 की परीक्षाओं के लिए नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के परीक्षा आवेदन-पत्र भरने की तिथियां निर्धारित की गई है, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए ऑनलाईन फार्म भरने, शुल्क जमा करने हेतु विलंब शुल्क दो हजार रुपए के साथ चार दिसंबर तक की वृद्धि की गई है, शेष नियम व शर्तें पूर्ववत रहेंगी।