चंबल क्षेत्र को दुर्गम मानकर मेडिकल कालेज खोला जाए : रघु ठाकुर

जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर लोसपा का धरना आयोजित

भिण्ड, 05 नवम्बर। भारत सरकार ने दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जो विशेष रियायत का प्रावधान किया है, ठीक वही प्रावधान चंबल क्षेत्र के लिए भी करना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर जल्द ही भिण्ड बंद करने का आह्वान किया जाएगा। यह बात शहर के बतासा बाजार के पास स्थित धनवंतरी कॉम्पलेक्स परिसर में समाजवादी चिंतक और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने भिण्ड में मेडिकल कालेज बनाने की मांग को लेकर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार में भिण्ड जिले से दो मंत्री हैं, इसके बावजूद यहां बेहतर बुनियादी सुविधाओं का अभाव होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने देश में 112 नए मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की है। इनमें से 21 मप्र में खुलने हैं। इन मेडिकल कालेज के लिए सामान्य रूप से 60 फीसदी राशि भारत सरकार व 40 फीसदी राशि राज्य सरकार वहन करेगी। लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में 90 फीसदी राशि भारत सरकार व शेष 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी। भारत सरकार को चंबल के बीहड़ क्षेत्र को भी पहाड़ी क्षेत्रों के समान दुर्गम मानते हुए यहां मेडिकल कालेज खोलने के लिए विशेष रियायत की व्यवस्था करनी चाहिए। सामान्य रूप से एक मेडिकल कालेज खोलने में भारत सरकार के अनुसार 360 करोड़ रुपए का खर्च आता है। यदि पहाड़ों की तरह बीहड़ों को दुर्गम घोषित किया जाए तो राज्य सरकार को यहां मेडिकल कॉलेज के लिए मात्र 36 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। इस संदर्भ में लोसपा प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी।
रघु ठाकुर ने आवारा गायों की समस्या का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर हर किसान को दो-दो गायें व छह हजार रुपए हर माह पालन राशि दे दी जाए तो इस समस्या का समाधान संभव है। सरकारी अनुदान प्राप्त गौशालाओं को करोड़ों रुपए अनुदान में मिल रहे हैं, फिर भी गायें भूख से मर रही हैं। दिल्ली की एक गौशाला व मप्र में आगर मालवा का गौ अभ्यारण्य इसका उदाहरण है। जातिगत भेदभाव को दूर करने की जरूरत बताते हुए ठाकुर ने कहा कि जातिवाद के नाम पर हमने जो जनप्रतिनिधि चुने हैं उनमें अधिकांश भ्रष्ट निकले हैं। जातियां सत्य के साथ नहीं खड़ी होतीं। हमें हर समुदाय को साथ लेकर चलने का अभ्यास करना होगा। धरने को लोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट शंभूदयाल बघेल, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर यादव, महासचिव निसार कुरैशी, जयंत सिंह तोमर, रावेन्द्र सिंह भदौरिया, असगर खान ने भी संबोधित किया। इस अवसर भिण्ड के समाजवादी हेमचंद जैन विशेष रूप से मौजूद रहे।