ग्वालियर, 03 नवम्बर। सेवार्थ जन कल्याण समिति द्वारा संचालित सेवार्थ पाठशाला की लाल टिपारा इकाई का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष शर्मा एवं मुख्य वक्ता पवन दीक्षित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त सूबेदार रामसुदेश राठौर ने बताया कि पाठशाला का शुभारंभ करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिगमन अंतराल को पूर्ण करना है। पालक की उदासीनता, कोरोना वायरस की बच्चों की अधिगम की सक्रियता और गति को बहुत नुकसान कर चुका है। उस क्षति की पूर्ति हेतु यह पाठशाला शुभ आरंभ की गई है। इस अवसर पर शामावि की प्रधान अध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी माहोर, स्टाफ के अन्य शिक्षक राजेश भदौरिया, देवसिंह कुशवाहा, रवि शर्मा तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं लगभग 70 बच्चे उपस्थित थे।
बच्चों को कल से कर्सिव राइटिंग के जादूगर रामसुदेश राठौर सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार हैं, अभ्यास करवाएंगे। अपने उद्बोधन में पवन दीक्षित ने बताया कि शिक्षा व अप्रतिम धन है, जो अनमोल होता है। यदि बचपन में ही शिक्षा और अच्छे संस्कार बच्चे के अंदर रोप दिए जाएं तो इससे जो राष्ट्रवाद, संस्कार, शिष्टाचार, परोपकार इत्यादि के जो फल मिलते हैं वह किसी राष्ट्र की विकास की धुरी होते हैं। कार्यक्रम में पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।