पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें

अटेर में जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 15 अक्टूबर। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने ‘मुख्यमंत्री जनसेवा अभियानÓ के संबंध में विकास खण्ड अटेर के समस्त प्रशासकीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधिगण पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं पटवारियों के साथ समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार भिण्ड में ली। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया ने बैठक में कहा कि प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत तकरीबन 39 योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिया जाना है। इस अभियान का उद्देश्य है कि एक भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। जनसेवा अभियान अंतर्गत पात्रता अनुसार शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ मिले।
मंत्री ने विकास खण्ड अटेर अंतर्गत अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में सभी जगह शिविरों का आयोजन कर हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त करने के साथ उन्हें संबंधित योजना का लाभ भी स्वीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी अभियान जारी है, सभी उपस्थित व्यक्ति अपने कार्य को बेहतर ढंग से कर अभियान अंतर्गत योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाएं।