माता के जयकारे के साथ सनकुंआ धाम पर विसर्जित हुई देवी प्रतिमाएं

भिण्ड, 05 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित हुई देवी प्रतिमाएं बुधवार को सेवढ़ा में स्थित सनकुंआ धाम पर धूमधाम से विसर्जित हुईं। आलमपुर एवं आस-पास के गांव के सैकड़ों नवयुवक देवी प्रतिमाओं को ट्रैक्टर ट्राली तथा पिकअप गाड़ी में रखकर डीजे की धुन पर नाचते गाते माता के जयकारे लगाते हुए सनकुंआ धाम सेवढ़ा पहुंचे, जहां पर देवी मां की पूजा अर्चना कर उन्हें सिंध नदी में विसर्जित किया। सेवढ़ा में सनकुंआ धाम पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो चुका था। देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के चलते सनकुंआ धाम मेले जैसा नजारा नजर आ रहा था और सनकुआ माता के जयकारों से गूंज रहा था। देवी प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम को देखते हुए सनकुंआ धाम पर पुलिस बल भी तैनात था और पुलिस बल की देख-रेख में ही नाविकों के माध्यम से नदी में देवी प्रतिमाएं विसर्जित की जा रही थीं।

दशहरा के अवसर पर रावण के पुतले का हुआ दहन

आलमपुर कस्बे में दशहरे का पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। दशहरा के अवसर पर जहां ज्ञान मन्दिर रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर रावण बध की संक्षिप्त लीला का शानदार मंचन किया गया। तो वहीं श्री रामलीला मंचन के दौरान 35 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। जिसे देखने के लिए महिलाएं पुरुष एवं भारी संख्या में बच्चें बड़ी माता मन्दिर पर एकत्रित हुए। दशहरे के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को पान इलायची खिलाकर दशहरे की शुभकामनाएं दी। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी दिनभर शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा।