रामलीला में हुआ सूपर्णखां मर्दन एवं खर दूषण का वध

भिण्ड, 01 अक्टूबर। रामनगर कॉलोनी फूफ स्थित दुर्गा पंडाल में काली माता रामलीला कला मंडल द्वारा सूर्पनखा की नाक कान का मर्दन एवं खर दूषण कृष्णा बदक का कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से चित्रण किया गया इसमें मुख्य किरदार सोनू सुंदरी शूर्पणखा सुनील राम विपिन लक्ष्मण एवं खर दूषण राजेश शास्त्री ने किया एवं मंच का संचालन किट्टी बोहरे द्वारा किया गया इन सभी कलाकारों द्वारा इतना सुंदर अभिनय किया गया कि श्रोताओ को आत्म विभोर कर दिया मैं यहां यह स्पष्ट कर दूं कि फूप नगर में रामलीला का आयोजन विगत 100 वर्षों से लगातार हो रहा था यही नहीं एक समय था जब भिंड जिले में फूप की रामलीला एवं कलाकारों का नाम हुआ करता था किंतु विगत कुछ वर्षों से कलाकारों की कमी एवं आपसी विवाद के कारण रामलीला का आयोजन नहीं हो पा रहा था पर भगवान राम एवं काली माता की कृपा व आशीर्वाद से समाजसेवी एवं काली भक्त जय सिंह भदोरिया ठेकेदार के हृदय में में राम भक्ति जागी और उन्होंने एवं उनकी सहयोगी टीम ने इस भव्य रामलीला का आयोजन कर नगर का जो नाम रोशन किया है उसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहिए।