भारी बारिश के चलते मदद के लिए आगे आए युवा नेता विष्णु सिंह

बाढ़ में फंसे लोगों को मुहैया कराई दवा और खाना

भिण्ड, 05 अगस्त। भारी बारिश के चलते जिले में सिंध नदी ने रोद्र रूप दिखाया है, जिससे दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ग्रामीणों की मानें तो ऐसा तांडव पहली बार सिंध नदी ने दिखाया है जिसमें दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में फंसे हैं। भिण्ड के युवा नेता विश्वप्रताप सिंह (विष्णु) ने लगातार दिन भर लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराया है। हालांकि भिण्ड विधानसभा की बात करें तो पहले खोजा जख्म वाली गुडिय़ा, दहाई का पुरा, अतरसूमा, ककहारा सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, उन गांव में पहुंचकर बाढ़ में फंसे लोगों को खाना और बीमार व्यक्तियों के लिए दवा भी उपलब्ध कराई। ग्रामीण बोले पहले कभी ऐसी बाढ़ अभी तक उन लोगों ने नहीं देखी है। हालांकि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कुछ लोग अभी भी रेस्क्यू का इंतजार कर रहे हैं। सेना का हेलीकॉप्टर एवं एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू करने में जुटी है। बाढ़ पीडि़तों के बीच मे मदद के लिए युवा नेता विष्णु पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर जाना कि बाढ़ की वजह से जो लोग फंसे थे उनको प्रशासनिक अधिकारियों और सेना की मदद से बाहर लाया गया। कुछ लोग तो दहशत की वजह से अस्वस्थ भी हो गए हैं, जिनके लिए युवा नेता ने दवाओं का इंतजाम किया और खाने के लिए उन्होंने पैकेट भी बंटवाए।