ढोल नगाड़ों के साथ पूजन कर कराया नवजात कन्या का गृह प्रवेश

भिण्ड, 18 सितम्बर। एक समय था जब कन्या के जन्म लेने पर परिवार में खुशी नहीं बल्कि गमगीन माहौल हो जाता था, जैसे कन्या का जन्म कोई अभिशाप हो, लेकिन जैसे-जैसे समय बदला लोगों का कन्या और बालक के भेदभाव को लेकर विचार भी बदला, अब लोग कन्या के जन्म पर खुशियां मनाते हैं और नवजात कन्या का धूमधाम से गृह प्रवेश कराते हैं।

गत 16 सितंबर को मालनपुर निवासी डॉ. अतर सिंह कुशवाह की अनुज वधू निशा मोहन सिंह कुशवाह को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालनपुर में जब कन्या का जन्म हुआ तो परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा, पूरे परिवार ने नवजात कन्या का गृह प्रवेश धूमधाम से कराने का निश्चय किया और ढोल नगाड़ों के साथ नवजात कन्या को चिकित्सालय से घर लाया गया। घर पर नवजात की ताई श्रीमती लक्ष्मी, दादी जावित्री देवी, बुआ मीना और प्रीति ने मिलकर कन्या का पारम्परिक रूप से स्वागत करते हुए फीता काटकर कन्या का पूजन कर गृह प्रवेश कराया और मिठाई बांटी। बिटिया के ताऊ-ताई श्रीमती लक्ष्मी-डॉ. अतर सिंह कुशवाह ने बताया कि नवजात कन्या के आगमन से हमारे घर में फिर से एक नई रौनक और बहार आई है, परिवार बिटिया के जन्म को लेकर अति उत्साहित है, अपनी बिटिया का इस प्रकार स्वागत करके हमें बहुत खुशी हो रही है।