माहवारी स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 10 सितम्बर। माहवारी एवं जागरुकता आधारित नवाचार सत्र का संचालन शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यशाला में माहवारी स्वछता एवं जागरुकता विषय पर चर्चा की गई और छात्राओं को जागरुक किया गया। कार्यशाला में जर्मनी से टेक्नीकल एडवाईजर आईटी कंपनी वर्चुअल माध्यम से श्रीमती राजुल तिवारी एवं सभागार से पलक तिवारी, विराग बौहरे उपस्थित रहे।
पलक तिवारी ने कहा कि आज भी माहवारी स्वच्छता को लेकर समाज में कई प्रकार की भ्रांतियां, अंध विश्वास व्याप्त है, जिसको लेकर व्यापक जागरुकता लाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि माहवारी का मुद्दा, जो महिलाओं व किशोरियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है पर माहवारी के विषय में बात नहीं की जाती। इसे शर्म का विषय समझा जाता है। नतीजतन उचित जानकारी के अभाव में किशोरियों व महिलाओं को कई गंभीर बीमारियों व परेशानियों से जूझना पड़ता है। कभी-कभी किशोरी बालिकाएं उन दिनों की परेशानियों की वजह से उचित व्यवस्था व मार्गदर्शन के अभाव में स्कूल जाना छोड़ देती हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि इस अहम मुद्दे पर हमें जागरुक होने की आवश्यकता है। कार्यशाला अंतर्गत पलक तिवारी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से माहवारी स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी।