बदुरा एग्रो फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का हुआ भव्य शुभारंभ

महंत ददरौआ सरकार ने फीता काटकर किया शुभारंभ

भिण्ड, 02 सितम्बर। जिले के लहार विकास खण्ड क्षेत्र के किसान भाइयों के सर्वांगीण विकास हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना एफपीओ (फार्मर्स प्रोडक्शन ऑर्गनाइजेशन) के अंतर्गत बदुरा एग्रो फार्मर्स लहार के संचालक मण्डल द्वारा नवीन कार्यालय के उद्घाटन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ धाम, मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, विशिष्ट अतिथि राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक वाईपीएस कुशवाह एवं अतिथि के रूप में सुधीर भदौरिया एवं कृषि विज्ञान केन्द्र लहार के प्रभारी भदौरिया, नावार्ड के वरिष्ठ अधिकारी आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इन सभी के मार्गदर्शन में किसान भाइयों के लाभार्थ जानकारियां दी गईं एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन भारतीय किसान संघ मप्र के उपाध्यक्ष नमो नारायण दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में किसान संघ के जिलाध्यक्ष भिण्ड एवं उनकी टीम का भी मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।


संस्था का मुख्य उद्देश्य लघु कृषकों को फसलों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना लघु कृषकों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाना है। इसके अंतर्गत किसान खेती को पूर्ण मनोयोग से करें भारत देश को खुशहाल बनाएं। इसी क्रम में अन्य जो योजनाएं इस प्राइवेट कंपनी द्वारा किसानों को मुहैया करवाई जाएंगी, उनमें जैविक कृषि एवं प्राकृतिक कृषि की जानकारी और प्रशिक्षण, जैविक कीटनाशक एवं रासायनिक कीटनाशक उपलब्ध कराना, जैविक खाद एवं रासायनिक खाद उपलब्ध कराना, कृषि बीमा के लिए प्रोत्साहन एवं सहयोग करना, कृषकों की आय बढ़ाने हेतु अभिनव प्रयोग एवं प्रशिक्षण देना, कुशल लागत और स्थाई संसाधन उपयोग के माध्यम से उत्पादकता में वृद्धि कस्टम हायरिंग पर कल्टीवेटर पर्ल कंबाइन हार्वेस्टर अन्य मशीनरी उपलब्ध करवाना, कृषकों के उत्पादन को सफाई चटाई पर ग्रेडिंग पैकिंग सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाना भण्डारण एवं परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराना, कृषकों की फसल के छोटे लौट को एकत्रित कर मूल्य संवर्धन करके अधिक बिक्री योग्य बनाना। उत्पादन और विपणन में बाजार की जानकारी को सुगम बनाना। कृषक द्वारा किए जाने वाले व्यवसाय जैसे मछली, बकरी पालन, शहद उत्पादन, सब्जी जैसे कार्य में सहयोग एवं प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाना, कृषकों की उपज को ई मण्डी में सुविधा उपलब्ध करवाना, शीत गृह एवं भण्डारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण करवाना बेशक कंपनी का मुख्य उद्देश्य रहेगा।