जिला अस्पताल में किया ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

भिण्ड, 02 अगस्त। पेट में दर्द होने से रामकली पत्नी शोभरन जिला अस्पताल भिण्ड में दिखाने आई थी, सर्जीकल स्पेशलिस्ट डॉ. प्रतीक मिश्रा ने मरीज का अल्ट्रासाउण्ड सलाह दी, अल्ट्रासाउण्ड में पेल्विक ट्यूमर पाया गया।
सर्जीकल स्पेशलिस्ट डॉ. प्रतीक मिश्रा ने उनके पति को ऑपरेशन कराने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कराने में किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है तथा यह जिला अस्पताल में ही नि:शुल्क किया जाएगा। जिसके लिए उनके पति ऑपरेशन के लिए सहमत हो गए। रामकली के ऑपरेशन के लिए टीम गठित की गई। टीम में सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल (एनीस्थीसिया विशेषज्ञ), सर्जीकल स्पेशलिस्ट डॉ. प्रतीक मिश्रा एवं नर्सिंग आफीसर श्रीमती श्यामा शाक्य, प्रांची पंडोरिया एवं श्वेता शर्मा को शामिल किया गया। टीम द्वारा मरीज को भर्ती कर उसकी आवश्यक जांचें कराईं और पेल्विक ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन काफी जटिल था जिसमें करीब दो घण्टे का समय लगा। ऑपरेशन के बाद उसका चार किलो का पेल्विक ट्यूमर निकाला और उसको जांच हेतु भेजा गया।