भिण्ड जिले में 178 में से आठ बीज अमानक पाए गए

चंबल संभाग में 580 बीजों के नमूने जांच हेतु लिए गए

भिण्ड, 28 जुलाई। घटिया अमानक बीज के विक्रय को रोकने के लिए शासन की योजना के तहत खाद, बीज विके्रताओं से सेम्पल लेकर अमानक स्थिति की जांच कराई जाती है। इसी योजना के तहत चंबल संभाग में 580 बीजों के नमूने जांच हेतु एकत्रित किए गए, इनमें से 21 नमूने अमानक पाए गए हैं।
आयुक्त चंबल संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू माली साल के दौरान चंबल संभाग के तीनों जिलों से 580 बीजों के सेंपल एकत्रित कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा गया था। जांच के उपरांत 21 बीज अमानक पाए गए, इनमें से सात बीज विक्रेताओं के रजिस्ट्रेशन निलंबित किए गए। छह व्यवसाइयों के रजिस्ट्रेशन निरस्त किए और एक व्यवसाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। भिण्ड जिले में 178 बीज जांच के लिए एकत्रित किए गए, सभी को प्रयोगशाला में भेजा गया, इनमें से आठ बीज अमानक स्तर के पाए गए, अमानक बीज पाए जाने पर पांच बीज विक्रेताओं के रजिस्ट्रेशन निलंबित किए गए और एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उधर मुरैना जिले में 287 बीजों के नमूने प्राप्त कर सभी को जांच के लिए प्रयोशाला भेजा गया, इनमें 12 बीजों के नमूने अमानक पाए गए। अमानक बीज पाए जाने पर दो बीज व्यवसाइयों के रजिस्ट्रेशन निलंबित किए गए और छह व्यवसाइयों के रजिस्ट्रेशन निरस्त किए गए। श्योपुर में 115 बीजों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया, जिसमें से एक बीज अमानक पाया गया।