सीएम हैल्पलाईन की शिकायतों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने 38 अधिकारियों पर लगाया अर्थदण्ड

भिण्ड, 27 जुलाई। सीएम हैल्पलाईन पोर्टल पर होने वाली शिकायतों के निराकरण के संबंध में कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी शिकायतों के निराकरण में बरती जा रही लापरवाही पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ३८ अधिकारियों पर १०० रुपए प्रति शिकायत के मान से अथवा निर्णय लिया जाकर एकमुश्त राशि एक हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाया गया है। अर्थदण्ड की राशि तीन दिवस में जिला रेडक्रॉस सोसायटी भिण्ड के खाते में जमा कर रसीद की छायाप्रति जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हंै।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिन अधिकारियों पर अर्थदण्ड लगाया गया है, उनमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण पर चार हजार ५०० रुपए, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लहार, अटेर, रौन मिहोना, भिण्ड पर एक-एक हजार रुपए, सहायक आपूर्ति अधिकारी गोहद पर ४०० रुपए, निरीक्षक नापतौल भिण्ड पर १०० रुपए, ऊर्जा विभाग पर पांच हजार ४०० रुपए, प्रबंधक एमपीईबी भिण्ड शहरी पर एक हजार रुपए, कनिष्ठ यंत्री मेहगांव पर एक हजार रुपए, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी अमायन पर एक हजार रुपए, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी गोरमी पर ७०० रुपए, सहायक यंत्री एमपीईबी मिहोना पर ४०० रुपए, जेई एमपीईबी अटेर पर ३०० रुपए, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी लहार पर ३०० रुपए, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी असवार पर ३०० रुपए, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी उमरी पर २०० रुपए, सहायक यंत्री एमपीएमकेव्हीव्हीसीएल गोहद शहरी पर १०० रुपए, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी भिण्ड ग्रामीण पर १०० रुपए, नगरीय विकास एवं आवास विभाग पर तीन हजार ६०० रुपए, सीएमओ दबोह पर एक हजार रुपए, सीएमओ भिण्ड पर एक हजार रुपए, सीएमओ मालनपुर पर ७०० रुपए, सीएमओ आलमपुर पर ७०० रुपए, सीएमओ अकोड़ा पर २०० रुपए, सीएमओ रौन पर १०० रुपए, सीएमओ मिहोना पर १०० रुपए, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पर ४०० रुपए, श्रम विभाग पर २०० रुपए, महिला एवं बाल विकास विभाग पर ६०० रुपए, सीडीपीओ मेहगांव पर ३०० रुपए, सीडीपीओ लहार पर १०० रुपए, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहरी भिण्ड पर १०० रुपए, सीडीपीओ अटेर पर १०० रुपए, खनिज साधन विभाग खनिज निरीक्षक भिण्ड पर २०० रुपए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहायक यंत्री लहार पर २०० रुपए, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भिण्ड पर १०० रुपए, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी डीआरईओ भिण्ड पर १०० रुपए अर्थदण्ड लगाया गया है। तामीली हेतु प्रति आपको इलैक्ट्रोनिक माध्यम से आपके व्यक्तिगत वाट्सएप/ कोर टीम सीएम हैल्पलाईन वाट्सएप ग्रुप पर तथा आपके विभागीय जिला स्तरीय/ अनुविभागीय कार्यालय के ईमेल पर भेज दी गई है।