मूंग के भुगतान को लेकर जिले के तीन हजार किसानों ने कृषि मंत्री को दिया ज्ञापन

भिण्ड, 16 जुलाई। भारतीय किसान संघ मप्र के प्रतिनिधि मण्डल ने किसानों की कृषि से संबंधित समस्याओं को लेकर मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल से भेंट भोपाल में भेंट की।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि भिण्ड जिले के तीन हजार किसानों का जायज मूंग का भुगतान संयुक्त संचालक जेएल कोरी की हठधर्मिता के कारण वर्ष 2020-2021 से रुका हुआ है, अन्नदाता किसान परेशान हो रहा है, इसमें किसानों का कोई दोष नहीं है, भ्रष्ट अधिकारियों के कारण किसानों को भुगतना पड़ रहा है, जांच कर किसानों का भुगतान किया जाए एवं भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, कृषि से संबंधित राज्य स्तरीय किसान हितैषी योजनाएं पुन: चालू की जाएं, भिण्ड जिले में कृषि महाविद्यालय खोला जाए। प्रतिनिधि मण्डल में क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष कमल अंजना, उपाध्यक्ष नमो नारायण दीक्षित, रामभरोसे बासौतिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित पूरी प्रदेश कार्यकारिणी उपस्थित थी।