जिला जेल में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 26 जुलाई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भिण्ड शमरेश सिंह द्वारा सोमवार को जिला जेल भिण्ड में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही जेल का निरीक्षण भी किया।
शिविर में अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील दण्डौतिया ने उपस्थिति बंदियों को दोष सिद्ध बंदियों को विधिक सहायता के माध्यम से नि:शुल्क अपील किए जाने विषयक प्रक्रिया से अवगत कराया तथा एक दोष सिद्ध को अपील किए जाने की सलाह देकर उसकी बिलंवित अपील निर्मित कराए जाने की कार्रवाई की गई। इसी के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश शमरेश सिंह ने उपस्थित बंदियों को पास्को अधिनियम एवं प्लीबारगेंनिग निशुल्क विधिक सहायता बंदियों के अधिकारों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।