द्वितीय चरण के लिए सभी तैयारियां पूर्ण, मतदान आज

जिले की भिण्ड एवं गोहद नपा, मेहगांव, गोरमी, फूफ, अकोड़ा, मौ एवं मालनपुर नगर परिषदों में होगा मतदान

भिण्ड, 12 जुलाई। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय चरण में 13 जुलाई बुधवार को जिले के भिण्ड एवं गोहद नगर पालिका, मेहगांव, गोरमी, फूफ, अकोड़ा, मौ एवं मालनपुर नगर परिषदों में मतदान होगा। जिसकी सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि द्वितीय चरण 13 जुलाई को जिले के भिण्ड, मेहगांव, गोहद, मालनपुर, अकोड़ा, गोरमी एवं फफू के मतदाता निर्भीक होकर अपना मतदान करें।

जिले के आठ निकायों में दो लाख 81 हजार 800 मतदाता डालेंगे वोट

नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 अंतर्गत द्वितीय चरण 13 जुलाई को जिले की आठ नगर नगर पालिका/ नगर परिषदों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आठ नगर पालिका एवं नगर परिषदों के 147 वार्डों के लिए 353 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिनमें एक लाख 50 हजार 259 पुरुष, एक लाख 31 हजार 528 महिला एवं 11 अन्य सहित कुल दो लाख 81 हजार 800 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
नगर पालिका परिषद भिण्ड के 39 वार्डों के लिए 174 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 81 हजार 219 पुरुष, 71 हजार 224 महिला व तीन अन्य कुल एक लाख 52 हजार 446 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद गोहद के 18 वार्डों के लिए 56 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 24 हजार 841 पुरुष, 21 हजार 967 महिला, छह अन्य कुल 46 हजार 814 मतदाता बोट डालेंगे। नगर परिषद अकोड़ा के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें पांच हजार 598 पुरुष, चार हजार 792 महिला एक अन्य, कुल 10 हजार 391 मतदाता बोटिंग करेंगे। नगर परिषद फूफ के 15 वार्डों के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें पांच हजार 291 पुरुष, चार हजार 729 महिला, एक अन्य कुल 10 हजार 21 मतदान बोट डालेंगे। नगर परिषद मौ के 15 वार्डों के लिए 24 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें नौ हजार 169 पुरुष, सात हजार 832 महिला कुल 17 हजार एक मतदाता मतदान करेंगे। नगर परिषद मेहगांव के 15 वार्डों के लिए 28 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें नौ हजार 574 पुरुष, आठ हजार 461 महिला कुल 18 हजार 35 मतदाता करेंगे मतदान। नगर परिषद गोरमी में 15 वार्डों के लिए 25 मतदान केन्द्रों में आठ हजार 854 पुरुष, सात हजार 658 महिला कुल 16 हजार 512 मतदाता एवं नगर परिषद मालनपुर के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें पांच हजार 713 पुरुष, चार हजार 865 महिला कुल 10 हजार 578 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सामान्य अवकाश घोषित

मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान द्वितीय चरण 13 जुलाई बुधवार को होगा। राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण अंतर्गत मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिले में द्वितीय चरण 13 जुलाई को भिण्ड, गोहद, मेहगांव, गोरमी, फूफ, अकोड़ा, मौ एवं मालनपुर नगरीय निकाय में मतदान होगा। संबंधित क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली नगर पालिका, नगर परिषद एवं अन्य स्थानीय संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारियों को मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।