आमलपुर में अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

भिण्ड, 05 जुलाई। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए आलमपुर में बनाए गए मतदान केन्द्रों का मंगलवार को एडीएम प्रवीण फुलपगारे एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे ने अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान इन्होंने ईव्हीएम मशीन के डिस्ट्रीब्यूशन कार्य का भी अवलोकन किया।


नगर परिषद आलमपुर के 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए होने बाले चुनाव की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। आलमपुर में मतदान हेतु कुल 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें एक आदर्श मतदान केन्द्र भी शामिल है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। बताया जाता है कि मतदान केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब एक दर्जन पुलिस मोबाइल वाहनों का गठन किया गया है। जिनमें पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी सवार होकर निरंतर मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर नजर रखेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आलमपुर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है। नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस बल कस्बे में मंगलवार सुबह से ही भ्रमण कर हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।