जल भराव की समस्या को सुधारने करें पर्याप्त इंतजाम : एडीएम

वर्षा के कारण जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायकों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 24 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में एडीएम प्रवीण फुलपागरे की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद भिण्ड के सभाकक्ष में भिण्ड नगरीय क्षेत्र में वर्षा के कारण जल जमाव एवं जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु बनाए गए नोडल अधिकारी एवं सहायक समस्त सफाई दरोगाओं की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एडीएम प्रवीण फुलपगारे ने सभी दलों के नोडल एवं सहायकों को शहरीय क्षेत्र में नाली की साफ सफाई, कचरे के ढेर को भरवाने एवं वर्षा जल भराव की समस्या को सुधारने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस समस्या के निदान के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाना चाहिए। एडीएम ने कहा कि वर्षा काल को दृष्टिगत रखते हुए अधिक वर्षा के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों जहां पर जल का जमाव होता है एवं धीरे-धीरे जल की निकासी होती है एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव क्षेत्रों की सूची तैयार करने एवं समस्या का समाधान करने के निर्देश सभी दरोगाओं को दिए। साथ ही सूची अनुसार जल निकासी हेतु कच्ची नाली का निर्माण करना, सीवरेज लाइनों एवं स्टॉर्म वाटर लाइनों, चौंबर की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए सफाई कराने हेतु निर्देश दिए।