करियाबली पंचायत से मीना तिवारी बनीं सरपंच

भिण्ड, 30 जून। जनपद पंचायत लहार की ग्राम पंचायत करियाबली से मीना-प्रदीप तिवारी पहली बार सरपंच बने। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को पराजय का सामना दिखाया। मीना तिवारी को 491 मत मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी दीपका को 236 मत मिले। उन्होंने 155 मतों से विजयी होकर सरपंच पद हासिल कर लिया है।
मीना तिवारी के सरपंच बनने के बाद ग्रामीणों द्वारा उनके समर्थन में एक जुलूस निकाला, जिसमें रंग-गुलाल उड़ाया और लोगों को तिलक कर बधाई दी। यह जुलूस बैण्डबाजों के साथ पूरी पंचायत में गया। विजयी प्रत्याशी ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप लोगों ने मुझे इस पद पर बिठाया है तो मैं आप लोगों की हमेशा ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा करूंगी तथा पंचायत का विकास करने में खरी उतरूंगी, हमारा हर वर्ग के लोगों के साथ सहयोग रहेगा।