मीडिया समूहों पर छापेमारी प्रेस की आजादी पर अंकुश लगाने की कोशिश

भिण्ड, 22 जुलाई। मीडिया संस्थानों पर सरकार प्रायोजित हमले बर्दास्त नहीं किए जाएंगे। मप्र प्रेसक्लब के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा व जिला महामंत्री अनिल चौधरी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि मीडिया संस्थान सरकार को आइना दिखाने का काम करते है। प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर और न्यूज चैंनल भारत समाचार के दफ्तरों और संस्थान के संचालकों और कर्मियों के घर पर छापेमारी मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला है। इस छापेमारी से देशभर के मीडिया संगठनों में रोश फैल गया है। मप्र प्रेस क्लब भिण्ड इस कार्रवाई को डराने और धमकाने वाली कार्रवाई के रूप में देख रहा है। स्वतंत्र मीडिया को समाज की सेवा के लिए अपने कार्यों के निर्वाहन करने से रोकने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से डराने धमकाने की कार्रवाई की मप्र प्रेस क्लब ने चिंता व्यक्त की है। कोरोना काल में दोनों समूह ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता के सामने सच दिखाने का साहस किया है। जिसके बदले में उनको पुरुस्कृत किया जाना चाहिए था जबकि इसके उलट उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है।