आईसर कैंटर के चालक को आया मिर्गी का दौरा

108 इमरजेंसी एंबुलेंस से उपचार के लिए ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया

भिण्ड, 04 जून। गोरमी थाना क्षत्रांतर्गत गोरमी नगर में एक केंटर चालक को मिर्गी का दौरा आने से वह जमीन पर गिर पड़ा, उसे उपचार हेतु तत्काला गोरमी अस्पताला गया। जहां चिकित्साक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर दो बजे दिल्ली के पास हरियाणा, पलवल का रहने वाला राजू यादव आईशर कैंटर वाहन में गोरमी के व्यापारी अतुल जैन के लिए में नमक भरकर लाया था। परंतु जब गाड़ी खाली हो रही थी कि तभी अचानक उसे चक्कर आए और रोड पर गिर पड़ा। जिस कारण उसका सर फट गया और वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। आनन-फानन में गोरमी के नामक व्यापारी अतुल जैन ने स्थानीय राहगीरों की मदद से राजू यादव को शीघ्र स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी पहुंचाया, अगर कहीं यही दौरा इस ड्राइवर को वाहन चलाते में कहीं आया होता तो कितना बड़ा हादसा होता, डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद राजू की गंभीर हालत को देखते हुए 108 इमरजेंसी एंबुलेंस द्वारा उसे जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। पायलेट मुरारीलाल गोस्वामी, सहयोगी ईएमटी अरविंद भदौरिया ने शीघ्रता दिखाते हुए हॉस्पिटल पहुंचकर राजू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी से जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर पहुंचाया। तब तक उसके मालिक जसवंत सिंह भी पहुंच चुके थे। अभी फिलहाल राजू का इलाज जारी है। इमरजेंसी एंबुलेंस की टीम का काम देख कर मैनेजर भागवत शर्मा ने 108 टीम को इसी तरह भविष्य कार्य करने के लिए सुझाव दिया।