सर्राफा दुकान की दीवार तोड़कर 50 लाख से अधिक का माल उड़ाया

एसडीओपी ने मय बल के मौके पर पहुंचकर शुरू की विवेचना

भिण्ड, 02 जून। मेहगांव कस्बे में सर्राफा व्यापारी के यहां पर 50 लाख से अधिक चोरी का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने व्यापारी से आवेदन लेकर मामले की जांच पड़तला शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार मेहगांव निवासी रामनिवास सोनी उर्फ बंटी सोनी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि भिण्ड तिराहे पर उसकी सोने चांदी की दुकान है। गत रात्रि में कोई अज्ञात चोर बगल वासी गली में से दुकान की दीवाल तोड़कर उसमें रखी अलमारी को कटर से काटकर 50 लाख से अधिक के सोने और चांदी के जेवर एवं एक लाख 70 रुपए नगदी चुरा ले गए। गुरुवार की सुबह व्यापारी बंटी सोनी को चोरी की घटना का पता चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। इस घटना को मेहगांव एसडीओपी राजेश सिंह राठौर ने गंभीरता से लेकर तत्काल थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने फिंगर प्रिंट टीम को बुलाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह पूरी घटना दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों का पता करने में जुट गई है।