दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, मामले दर्ज

भिण्ड, 21 जुलाई। जिले के गोरमी एवं पावई थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम प्रतापपुरा तिराहे से 100 मीटर पहले गोरमी-मेहगांव रोड हुई दुर्घटना के फरियादी गोविन्द पुत्र सुशील सिंह तोमर उम्र 18 साल निवासी फूलसहाय का पुरा महुआ, जिला मुरैना ने पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार विपिन पुत्र नाथूसिंह तोमर उम्र 26 साल बस क्र. यू.पी.75 ए.टी.1222 में सवार होकर भिण्ड जा रहा था तभी बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए बिजली के खंबे में टक्कर मार दी, जिससे करंट लगने से विपिन बुरी तरह से झुलस गया, उसे उपचार हेतु ग्वालियर ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने अपना दम तोड़ दिया।
इसी थाना क्षेत्र में बुधारा पुल के पास गोरमी की तरफ होटल के आगे पुलिया के पास भिण्ड-मुरैना रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी करन सिंह पुत्र शिवदास सखवार उम्र 28 साल निवासी मुंशीलाल का पुरा, महुआ, जिला मुरैना ने पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार लक्ष्मीनारायण पुत्र काशीप्रसाद सखवार उम्र 70 साल अपनी मोटर साइकिल से कहीं जा रहे थे तभी कार क्र. एम.पी.07 सी.एफ .7301 के चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें उपचार हेतु गोरमी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।
इधर पावई थाना क्षेत्रांतर्गत शारूपुरा मोड़ के सामने गत रविवार को किसी अज्ञात वाहन ने वाहन ने मोटर साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी थी, जिसे डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया गया था, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक का नाम लालू पुत्र नागेश्वर मैहतो उम्र 25 साल निवासी हसनपुर, थाना नवा कोठी, जिला बेगूसराय, बिहार बताया जा रहा है। इसी दुर्घटना में दुर्गेश उर्फ गोलू राठौर निवासी पोरसा जिला मुरैना गंभीर रूप से घायल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।