पेंशनर्स महासंघ द्वारा मुख्य सचिव के बंगले पर धरना आंदोलन स्थगित

भिण्ड, 31 मई। भारतीय मजदूर संघ भिण्ड के जिला मंत्री सुरेश चन्द्र बादल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पुरोहित, प्रदेश महामंत्री खुर्शीद सिद्दीकी, राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) रमेश शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी से पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण हेतु सात सूत्रीय मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से पेंशनरों को 14 प्रतिशत मंहगाई भत्ता अविलंब दिए जाने की मांग की गई। भारत सरकार द्वारा पेंशनरों को 70 वर्ष पूर्ण होने पर अतिरिक्त पेंशन 80 वर्ष को घटाकर 70 वर्ष किए जाने के सभी राज्य सरकारों को निर्देशित किया गया है। इस मांग पर भी मनीष रस्तोगी ने सहमति व्यक्त करते हुए निर्देश दिए जाने का आश्वासन दिया है। एक जून को पेंशनर्स महासंघ द्वारा मुख्य सचिव के भोपाल स्थित बंगले का धरना आंदोलन आगामी तिथि तक स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है।