त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित

भिण्ड, 28 मई। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार भिण्ड जिले में पंचायत निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था, संपत्ति विरूपण, अस्त्र-शस्त्र एवं विस्फोट परिवहन, कोलाहल नियंत्रण, सोशल मीडिया, सहित अन्य आदेशों के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक जिला पंचायत सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं एसपी ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए निम्न कार्रवाईयों को त्वरित रूप से संपादित करने आवश्यक निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत उन्होंने निर्देश दिए कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मतदान दिनांक से युक्तियुक्त समय पूर्व सीमाओं को सील कर सघन जांच कराई जाए। इस हेतु विशेष रूप से अंतर्राज्यीय सीमाओं पर आवश्यकतानुसार चेक पोस्ट स्थापित किए जाएं। जिले में प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जाऐ। उन्होंने कहा कि रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, धर्मशालाओं तथा होटलों पर आने वाले मुसाफिरों की आमद की जांच की जाए। सघन जांच में अवैध अस्त्र शस्त्रों के संग्रहण का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। संवेदनशीलता का आंकलन कर पुलिस बल का वितरण किया जाए। इस कार्य हेतु विगत नगरीय निकाय, पंचायत, विधानसभा, लोकसभा निर्वाचन में हुई हिंसा तथा ग्राम में पार्टी बंदी तथा स्थानीय विवादों को ध्यान में रखा जाए। पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में मोबाइल इकाईयां इस प्रकार से रखी जाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई न कोई मोबाईल 15 मिनट के अंतराल में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पहुंचे जिससे संपूर्ण क्षेत्र डोमीनेशन में रहे।
निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अस्त्र-शस्त्र शत-प्रतिशत जमा कराए जाएं। अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर सख्त पाबंदी रखी जाए। नियत अवधि के पश्चात शस्त्र जमा न कराने वाले शस्त्र लाईसेंस धारियों के शस्त्र निरस्तीकरण की कार्रवाई त्वरित गति से की जाए। अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर आयोजित सभाओं में वर्गीकरणानुसार सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। असामाजिक तत्वों तथा आपराधिक व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। संबंधित थाना प्रभारी तथा कार्यपालिक दण्डाधिकारी मौके पर ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर बॉण्डओवर की कार्रवाई करें। अवैध शस्त्रों तथा अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की जाए। सभी न्यायालयों द्वारा जारी वारण्टों को शीघ्र-अतिशीघ्र तामीलें कराई जाएं। संपत्ति विरूपण एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए। जमानत पर छूटे व्यक्तियों, हिस्ट्रीशीटर तथा निगरानीशुदा बदमाशों पर सतत नजर रखी जाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जिन व्यक्तियों के विरुद्ध निर्वाचन अपराध पूर्व में कायम हुए हों उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए व उन पर निगरानी रखी जाए। कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाए ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान बेहतर तरीके से होता रहे। आदर्श आचरण संहिता का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाए। अवैध शराब तथा अवैध शस्त्रों के धर पकड़ की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।