कम्युनिटी हेल्थ टीम ने मेहगांव अस्पताल की समस्याएं जानी

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की सहमति से की अस्पताल की विजिट

भिण्ड, 18 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत और सुद्रण बनाने के उद्देश्य से कम्युनिटी हेल्थ एक्शन टीम मेहगांव ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभाराम शर्मा के साथ बातचीत कर हॉस्पिटल की विजिट की।
विजिट के दौरान बीएमओ मेहगांव और कम्युनिटी हेल्थ एक्शन टीम के सदस्यों ने पाया कि साफ सफाई और खराब कूलर पंखे और एसी सही करवाने अनियमितता जैसी अव्यवस्थाओं को थोड़ी सी देख-रेख और उचित प्रबंधन के द्वारा दुरुस्त किया जा सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कौरव ने बताया कि कुछ समस्याएं जैसे कि डिजिटल एक्स-रे मशीन सोनोग्राफी मशीन अटेंडरों के बैठने के लिए व्यवस्था, वाहन पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था एवं उद्यान परिसर में जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करने वाले एवं अन्य पेड़ पौधे लगाए जाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा कलेक्टर भिण्ड को अवगत कराएंगे। फ्रंटलाइन वर्कर के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर देने संबंधित पत्र एनएचएम द्वारा जारी किया जा चुका है, लेकिन आज तक इन संसाधनों का वितरण नहीं किया गया है। इस बात पर चर्चा होने पर कहा गया कि संस्था के पास बजट नहीं है तो इन सभी समस्याओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। विजिट के दौरान कम्युनिटी हेल्थ टीम के सदस्य देव चौधरी, मुन्नी देवी, रीना देवी, मूर्ति देवी, हनुमंत सिंह ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी।