नाबालिग सौतेले भाई की हत्या करने वाला आरोपी 36 घण्टे में गिरफ्तार

भिण्ड, 11 जुलाई। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कीरतपुर वार्ड क्र.17 में शुक्रवार को सौतेले भाई द्वारा 11 वर्षीय बालक धर्मवीर उर्फ भोलू जाटव के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कारित करने वाले आरोपी चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव निवासी कीरतपुरा के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था। थाना मालनपुर और थाना गोहद चौराहा पुलिस के संयुक्त प्रयास से आरोपी चिंटू जाटव को 36 घण्टे में गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार नौ जुलाई 2021 को गोहद चौराहा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कीरतपुरा में शासकीय स्कूल के पीछे खेत में एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है, जिसके सिर पर चोट के निशान होकर रक्त काफी मात्रा में निकला हुआ है। मृतक 11 वर्षीय बच्चा था। जिसकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर पत्थर मारकर हत्या कारित की गई थी। घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनोज कुमार सिंह द्वारा घटना के खुलासे के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड कमलेश कुमार खरपूसे द्वारा प्रकरण की सूक्ष्मस्तर से मॉनीटरिंग की गई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोहद नरेन्द्र सोलंकी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण एवं मृतक के परिवारजनों से विस्तृत चर्चा करते यह पता चला कि फरियादिया श्यामवती पत्नी भगवान सिंह जाटव के 11 वर्षीय पुत्र धर्मवीर उर्फ भोलू जाटव की हत्या उसके सौतेले पुत्र चिंटू उर्फ कमल किशोर जाटव निवासी कीरतपुरा ने की थी। घटना कारित करने के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसकी सूचना भिण्ड पुलिस के समस्त थानों को दी गई थी। आरोपी चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव के विरुद्ध थाना गोहद चौराहा पर हत्या का पंजीबद्ध किया गया।

हत्या का कारण

मृतक की माता श्यामवती को अपने प्रथम पति सालिगराम जाटव से तीन संतानें थी, जिसमें उसकी एक पुत्री है। श्यामवती का दूसरा विवाह भगवान सिंह जाटव से हुआ था। भगवान सिंह जाटव को अपनी प्रथम पत्नी से एक संतान हुई, जिसका नाम चिंटू उर्फ कमल किशोर जाटव है। उपरोक्त समस्त लोग एक साथ एक ही घर मेंं निवास करते थे। आरोपी चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव हमेशा श्यामवती के बच्चों से रंजिश रखकर उनसे आए दिन लड़ाई झगड़ा कर गाली गलौज करता था तथा उसकी पुत्री पर गलत नीयत रखता था एवं उसकी शादी भी नहीं होने दे रहा था, जिसका मृतक विरोध करता था। इसी कारण आरोपी चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव ने 11 वर्षीय बालक धर्मवीर उर्फ भोलू जाटव की हत्या की थी। थाना गोहद चौराहा और थाना मालनपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से आरोपी चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी कीरतपुरा थाना गोहद चौराहा को मात्र 36 घण्टे मे गोहद रेलवे स्टेशन के पास से सुबह गिरफ्तार किया गया। जिसमें निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा थाना प्रभारी गोहद चौराहा, निरीक्षक विनोद सिंह कुशवाह थाना प्रभारी मालनपुर, उपनिरीक्षक आशीष यादव थाना गोहद चौराहा, प्रधान आरक्षक कमल यादव थाना मालनपुर, रामकुमार थाना गोहद चौराहा, आरक्षक संदीप थाना मालनपुर, पंकज जादौन थाना गोहद चौराहा की मुख्य भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनोज सिंह द्वारा अपराध की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए एवं अपराध की पतारसी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पूर्व से इनाम उद्घोषित किया गया है।