शिविरों के माध्यम से होता है व्यक्तित्व विकास : अपर कलेक्टर

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष आयोजित

भिण्ड, 29 मार्च। रेमजा का पुरा कुम्हरौआ गायत्री मन्दिर परिसर में संचालित उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक भिण्ड राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर मंगलवार को एडीएम भिण्ड के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि इस प्रकार के शिविर व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला है जहां हम एक साथ रहकर आपसी सद्भाव, प्रेम, भाईचारा और सहानुभूति का पाठ सीखते हैं। विभिन्न जागरुकता अभियानों के द्वारा और गांव में संपर्क करके हम समाज में व्याप्त कुरीतियों और उनकी अपेक्षाओं का आकलन ठीक से कर पाते हैं और उन्हें समुचित सुविधा मुहैया कराने में समर्थ होते हैं। यहां उपस्थित युवा और युवतियों को चेहरे पर प्रसन्नता देख कर मैं अत्यंत खुश हूं। उन्होंने सात दिवस में जो यहां रहकर विभिन्न परियोजनाओं में श्रमदान कर तपस्या की है, वह उनके जीवन में मील का पत्थर साबित होकर उज्जवल भविष्य की ओर उन्हें प्रशस्त करेगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राधेश्याम शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र परिहार, शिवप्रताप सिंह भदौरिया एवं बहिन नीतेश अमित जैन मंच पर विराजमान थी। अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर अंशिका जैन, पुष्पा यादव, संजयदत्त शर्मा, रितु शर्मा, उदय प्रजापति, मोहित भदौरिया, संजय, हर्ष, खुशी बंसल, हरेन्द्र गौतम, आदित्य आदि के द्वारा शिविर के अनुभव साझा किए गए।
डॉ. राधेश्याम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यस्त रहें, मस्त रहें। तनाव रहित जिंदगी ही अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। हमारे शास्त्रों में भी पहला सुख निरोगी काया माना गया है। अत: कम से कम एक घण्टा हमे अपने स्वयं के लिए योगा, व्यायाम और प्राणायाम के लिए जरूर देना चाहिए।
शिविर प्रतिवेदन एवं आभार शिविर संचालक एवं कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में सात दिन में कई परियोजनओं पर कार्य किया गया। जिनमें स्वच्छता, जल प्रबंधन, यातायात नियम, साइबर क्राइम, आपदा प्रबंधन, वन्य प्राणी संरक्षण, बाल संरक्षण, मतदाता जागरुकता, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, रक्तदान महादान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोरोना टीकाकरण, डिजिटल इंडिया कैरियर काउंसलिंग, समरसता, एक भारत श्रेष्ठ भारत और आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तरह-तरह के कार्यक्रम, रैलियां और बौद्धिक सत्र आयोजित किए गए। रानू चौधरी, साक्षी राजावत, पूजा शर्मा, स्नेहा भदौरिया एवं अंशिका जैन द्वारा स्वागत एवं लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया।