सहज मार्ग अपननाने से जीवन सुगम बनाया जा सकता है : गोरे

भिण्ड, 28 मार्च। मौ में सहज मार्ग और योगाभ्यास विषय पर पंचम दिवस विजय गोरे द्वारा स्वयं सेवकों को बौद्धिक दिया गया। दूसरे वक्ता रमेश राठौर (समाजसेवी व पत्रकार) थे। गोरे ने बताया कि आज हमारे जीवन और दिनचर्या को संतुलित करने की आवश्यकता है क्योंकि दिन-ब-दिन काम का दबाव कार्य क्षेत्र में बढ़ रहा है। हम सहज मार्ग से जीवन को सहज और सरल बना सकते हैं। प्रतिदिन मनन करने से नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है और आने वाली चुनौतियों से निपटा जा सकता है।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर शासकीय महाविद्यालय मौ द्वारा खेरिया जल्लू शासकीय प्राथमिक विद्यालय में लगाया गया है। इससे पूर्व शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर पूर्व शिक्षक व समाजसेवी अवतार सिंह यादव भी ने स्वयं सेवकों को ‘छात्र जीवन में अनुशासन’ विषय पर बौद्धिक दिया। स्वयं सेवकों ने शिविर स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर जन जागृति अभियान चलाया। सभी स्वयंसेवकों ने सामाजिक महत्व के विषयों पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी प्रारंभ कर दी है और कुछ दिनों में वे प्रस्तुति भी कर देंगे। शिविर के चतुर्थ दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और हमारा जीवन विषय पर महाविद्यालय के डॉ. जितेन्द्र पचोरिया अपने बौद्धिक प्रस्तुत किया। प्रतिदिन महाविद्यालय के पूर्व छात्र मोहन यादव योगाभ्यास करवा रहे हैं रोज चाय किसी न किसी खेल गतिविधि का आयोजन होता है।