छतरपुर, 08 मार्च। जिले के सभी कोर्ट मोहिर्ररों की दक्षता संवर्धन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद अधिकारियों ने कोर्ट मोहर्रिर के कार्य करने के संबंध में जानकारियां दी।
जिला अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने जानकारी दी कि महानिदेशक/ संचालक, लोक अभियोजन संचालनालय मप्र अन्वेष मंगलम के मार्गदर्शन में पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में पीसीडी, एपीसीडी और कोर्ट मोहिर्ररों की दक्षता संवर्धन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डीपीओ प्रवेश अहिरवार के निर्देशन में किया गया। कार्यशाला में छतरपुर जिले के विभिन्न न्यायालयों में पदस्थ कोर्ट मोहिर्रर शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह मौजूद रहे।
कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पीसीडी, एपीसीडी एवं कोर्ट मोहिर्ररों को उनके कर्तव्य एवं पुलिस रेग्यूलेशन से संबंधित प्रावधान के संबंध में जानकारी दी गई। डीपीओ प्रवेश अहिरवार ने कोर्ट मोहिर्ररों को मासिक नक्शों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीपीओ अमितमणि त्रिपाठी ने कोर्ट मोहिर्ररों द्वारा संधारित किए जाने वाले विभिन्न रजिस्टरों के संबंध में, एडीपीओ केके गौतम ने बंदी शिनाख्तगी अधिनियम के बारे में एवं एडीपीओ शिवाकांत त्रिपाठी ने पीसीडी, एपीसीडी एवं कोर्ट मोहिर्ररों के न्यायालयीन कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी तथा प्रभारी फिंगर प्रिंट शाखा रजनी गुप्ता ने आरोपियों के फिंगर प्रिंट से संबंधित जानकारी दी।