सफाई कर्मचारी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री का किया स्वागत

सफाई कर्मचारियों की आवाज विधानसभा में उठाने की मांग की

भिण्ड, 23 फरवरी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एडवोकेट गुड्डू संजय वाल्मीकि ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्वागत कर महर्षि वाल्मीकि की तस्वीर भेंट कर मप्र में भाजपा सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों का किए जा रहे शोषण को रोकने के लिए विधानसभा में आवाज उठाने की मांग की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट वाल्मीकि ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा गरीबों दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया है, कांग्रेस सरकार में सफाई कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई एवं व्यवसाय करने के लिए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त निगम तथा सफाई कर्मचारियों का शोषण रोकने के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग बनाया तथा मैला ढोने की प्रथा को रोकने के लिए मैनुअल स्कैवेंजिंग अधिनियम 1993 बनाया, साथ में सफाई कर्मचारियों का सबसे अधिक नियमितीकरण कांग्रेस सरकार के राज्य में हुआ। लेकिन भाजपा की सरकार आते ही निजीकरण के कारण बाल्मीकि समाज के लिए रोजगार के अवसर खत्म कर शोषण करना शुरू कर दिया। कमलनाथ सरकार में सफाई कार्य में ठेका प्रथा समाप्त करने के आदेश किए थे, लेकिन सरकार चली जाने के कारण उस आदेश पर अमल नहीं हो पाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से शासकीय विभागों में सफाई कार्य में ठेका प्रथा समाप्त करने, सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण करने, आवास योजना का लाभ देने तथा सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता सैनिक नाम दिए जाने की मांग विधानसभा में उठाने की मांग की।