भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भिण्ड की कार्यकारिणी बैठक आयोजित

भिण्ड, 04 फरवरी। भारत स्काउट एवं गाइड मप्र जिला संघ भिण्ड की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय कॉटनजीन कॉलोनी भिण्ड में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त स्काउट शिवांशु सिंह किरारने की। बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला स्काउट कमिश्नर हरिभुवन सिंह तोमर, प्राचार्य शा. उमावि क्र.दो भिण्ड व्हीपी पाण्डेय, श्रीमती स्नेहलता भदौरिया उपस्थित रही, बैठक में एजेंडा के अनुसार कई निर्णय लिए गए, जिसमें कई पदाधिकारियों के दायित्व परिवर्तित किए गए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए, कई विषयों पर सुझाव के आधार पर निर्णय लिए। बैठक में तय किया गया कि जिले में जितने भी उमावि एवं संकुल केन्द्र स्कूल हैं, उन सब पर गतिविधि अनिवार्य रूप से संचालित हो इसके लिए संबंधित प्राचार्य को निर्देशित किया जाएगा।
डीओसी स्काउट अतिबल सिंह ने वर्तमान सत्र के शेष प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा की, साथ ही सत्र 2022-23 के प्रस्तावित जिला स्तरीय कार्यक्रमों का अनुमोदन सर्व सम्मति से किया गया। बैठक के दौरान ब्लॉक संघ निर्वाचन पर जोर दिया गया, जिसमें 20 मार्च 2022 तक निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु विकास खण्ड पदाधिकारियों को निर्देशित किया, बैठक में स्काउट गाइड के प्रशिक्षण केन्द्र एवं कार्यालय हेतु जल्दी से जल्दी स्थान चयनित कर आवंटित कराने के लिए कलेक्टर से अनुमति हेतु निर्णय लिया गया। जिला मुख्य आयुक्त किरार ने सभी पदाधिकारियों को उत्साहित करते हुए आश्वासन दिया कि स्काउटिंग के लिए मैं कहां उपयोगी हो सकता हूं मुझे बताएं में पूर्ण रुप से आपका सहयोग करूंगा।
बैठक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भिण्ड एमके तायल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव भरद्वाज, बीआरसी भिण्ड सत्येन्द्र सिंह कुशवाह, जिला सचिव भारत सिंह कुशवाह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती कीर्ति भदौरिया, जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमार कनेरिया, श्रीमती रेखा भदौरिया डीओसी गाइड एवं रेंजर लीडर शा. उमावि सुरपुरा, अमर सिंह विमल सह जिला सचिव, श्रीमती मधुबाला सिंह तोमर, रामकेशव राठौर, अवतार ओझा, अनिल सेंगर, श्रीमती अर्चना सोनी, श्रीमती अमिता सिंह सेंगर, मनोज कुमार कौशल, उमेश कुमार खरे एवं रोवर रेंजर आदि उपस्थित हुए।