शा. महाविद्यालय मौ में राष्ट्रीय बेबिनार आयोजित

भिण्ड, 15 जनवरी। शा. महाविद्यालय मौ में ‘युवा भारत और स्वामी विवेकानंद’ विषय पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह (12 से 19 जनवरी) के अंतर्गत शनिवार को गूगल मीट लिंक के माध्यम से राष्ट्रीय बेबिनार संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. वासुदेव सिंह जादौन (एनएसएस प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र, शा. पीजी महाविद्यालय दतिया) रहे।
मुख्य वक्ता डॉ. जादौन ने कहा कि आज के युग में स्वामी जी के विचार और अधिक प्रासंगिक होते जा रहे हैं। इसलिए इन विचारों को आत्मसात करके ही आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का स्वप्न पूरा किया जा सकेगा। वहीं विशिष्ट वक्ता डॉ. रामलखन सिंह धाकड़ (प्राचार्य, शा. महाविद्यालय कुंभराज, गुना) ने कहा कि प्रत्येक संस्थान में ऐसे कार्यक्रम जो भावी पीढ़ी को नैतिक और संवेदनशील बनाते हों, करने की आवश्यकता है, अन्यथा हमारी शिक्षा पद्धति अभिशाप न बन जाए। बिना संस्कार शिक्षा अधूरी रहेगी, इसलिए महापुरुषों के योगदान को स्मरण करके उनके जीवनवृत सबके सामने लाने होंगे।
कार्यक्रम संरक्षक डॉ. रविकांत द्विवेदी (प्राचार्य, शा. महाविद्यालय मौ) ने संस्था की ओर अतिथि वक्ताओं का आभार प्रकट किया। संयोजक प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना (सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र एवं कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस) रहे। इस आयोजन में महाविद्यालय मौ सहित अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक, चिंतक और विद्यार्धी उपस्थित रहे। आयोजन समिति में डॉ. अमित दुबे, डॉ. जितेन्द्र पचौरिया, डॉ. देशराज सिंह, डॉ. पीयूष शर्मा आदि विशेष रूप से सम्मलित हुए।