मकर संक्रांति पर पतंग बनाकर दी बधाई

भिण्ड, 14 जनवरी। मकर संक्रांति के दिन शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेवक अश्विनी श्रीवास ने अपने हाथों से पतंगें बनाई, जिस पर रासेयो परिवार की ओर से सबको बधाई दी गई।
मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव का मकर राशि में गोचर होता है। सूर्य देव की गति उत्तरायण होती है। जिसे दान व स्नान के लिए बेहद शुभ माना जाता है। मकर संक्रांति के दिन कुछ कामों को करना शुभ माना जाता है। जबकि कुछ कामों की मनाही होती है। इस दिन घर पर ही पानी में काले तिल, हल्का गुड़ और गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए। मकर संक्रांति के दिन वाणी पर संयम बरतें। इस दिन किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए। इस दिन कोई गरीब या भिखारी आपके घर आए तो उसे अपनी सामर्थ अनुसार जरूर दान करें। मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय व सूर्यास्त के समय पूजा-पाठ करें, क्षमतानुसार दान करना चाहिए।