क्यूआर कोड स्कैन करते ही पार्क में लगे पेड़-पौधों की मिलेगी जानकारी

संभाग का पहला डिजिटल पार्क बना गौरी सरोवर किनारे मिशन स्वच्छ पार्क

भिण्ड, 11 जनवरी। नए वर्ष 2022 के पहले दिन से गौरी सरोवर किनारे स्थित मिशन स्वच्छ पार्क डिजीटल हो गया है। पार्क में लगे पेड़-पौधों पर नवजीवन सहायतार्थ फोर्स के सदस्य प्रो. इकबाल अली, आरक्षक गिरीश शर्मा, राघवेन्द्र सिंह राजावत द्वारा क्यूआर कोड (क्विक रिस्पांस कोड) बनाया गया और क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिशन स्वच्छ पार्क में लगे पेड़-पौधों की डिजीटल आधार पर जानकारी मिलेगी। यानी नए वर्ष के पहले दिन से मिशन स्वच्छ पार्क, भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क, दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित लोधी गार्डन की तर्ज पर डिजीटल हो चुका है।