हाइवे किनारे भण्डार किए गए अवैध रेत पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

भिण्ड, 26 जून। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बरही गांव के आसपास हाइवे किनारे बरसात के समय महंगे दामों में बेचने के लिए बड़ी मात्रा में रेत माफियाओं ने रेत का भण्डारण कर लिया था। जिस पर भिण्ड कलेक्टर सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पानी फेर दिया, हाइवे किनारे भण्डारण किये सैकड़ों ट्रक रेत को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फूफ थाना पुलिस ने खनिज विभाग की टीम के साथ मिलकर ट्रेक्टरों की सहायता से मिट्टी में मिला दिया।

मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमला एवं पुलिस

दरअसल बारिश के मौसम में रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। ऐसे में रेत खनन कंपनियों द्वारा पहले से इकट्ठा किए गए रेत को बारिश के सीजन में बेचा जाता है। लेकिन कंपनी के साथ ही माफिया भी अवैध रूप से रेत का भंडारण कर लेते हैं और फिर बारिश के मौसम में जब रेत का उत्खनन बंद हो जाता है उस समय दोगुने दामों पर इस रेत को बेचा जाता है। रेत माफिया द्वारा एक रॉयल्टी पर ज्यादा रेत भर लिया जाता है और फिर यदि उत्तर प्रदेश में कड़ाई हुई तो इस ज्यादा भरे हुए रेत को बरही के आसपास खाली कर दिया जाता है। अगर वहां कड़ाई नहीं हुई तो बेरोकटोक इसे आगे तक ले जाया जाता है। लेकिन पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई ने इस रेत माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया।