विद्या भारती में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
भिण्ड, 28 दिसम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित ग्वालियर विभाग की शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला विद्या भारती नदीद्वार पर आयोजित की गई। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में संचालन भिण्ड जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रांत प्रमुख ओमप्रकाश जांगलवा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दौरान शिक्षण व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पहले 10+2 की पद्धति से शिक्षक कराया जाता था लेकिन अब इसकी जगह नवीन पद्धति 5+3+3+4 को लागू करने पर जोर दिया गया है। एनईपी-20 में छात्रो का सामाजिक, व्यवहारिक या हम कहें कि भैया बहिन का समग्र विकास होगा। छात्रों को शारीरिक शिक्षा, संगीत शिक्षा,योग, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा का ज्ञान कराया जाएगा। हमारे छात्रों को तकनीकी शिक्षा कौशल विकास, जीवन मूल्यों की जानकारी, भारतीय संस्कृति, इतिहास सभ्यता, परंपरागत खेल, विज्ञान भूगोल, कला आदि विषयों की जानकारी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। सरस्वती वंदना सुश्री श्वीटी दीदी ने प्रस्तुत की। अतिथि स्वागत नंदराम बघेल और राजेन्द्र सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर केदारधाम ग्वालियर के प्रबंधक ज्ञानसिंह कौरव, विभाग प्रमुख रघुराज सिंह चौहान एवं पूर्णकालिक कार्यकर्ता और ग्वालियर, भिण्ड, दतिया, मुरैना जिले के आचार्य-दीदी उपस्थित रहे।