आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन 12 को
भिण्ड, 28 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 12 जनवरी को आईटीआई भिण्ड में आयोजित होने वाले रोजगार एवं स्वरोजगार मेले के संबंध में बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि बैकर्स ज्यादा से ज्यादा ऋण प्रकरण स्वीकृत कर मेले में वितरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, विभिन्न बैंकों के बैंकर्स, उप संचालक कृषि, उद्यान विभाग, रोजगार कार्यालय, नगर पालिका, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि पीएम स्वर्ण निधि योजना एवं अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित विभिन्न बैंकों में ऋण प्रकरण स्वीकृति हेतु लंबित हैं उन्हें बैंकर्स रुचि लेकर स्वीकृत कर वितरण की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैंकर्स 12 जनवरी 2022 को आईटीआई भिण्ड में आयोजित होने वाले मेले में अपने अपने स्टाल लगाकर जिन हितग्राहियों को पूर्व में ऋण वितरण किए जा चुके हैं, उनको भी आमंत्रित कर लिए गए ऋण से होने वाले फायदे के बारे में अन्य हितग्राहियों को बताएं। साथ ही जो ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं उनका वितरण इस मेले में किया जाए। कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी भिण्ड सुरेन्द्र शर्मा एवं प्राचार्य आईटीआई योगेश शर्मा को मेले के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने प्राचार्य आईटीआई से कहा कि मेले में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाए। प्रत्येक विभाग हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के कम से कम एक-एक फोटो एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करें ताकि अन्य रोजगार मेले में आने वाले बेरोजगार हितग्राही इसका लाभ लेने के लिए आगे आ सकें। उन्होंने कहा कि विभाग अपने-अपने स्तर से मेले के संबंध में प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें।