21 पेटी अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार, इंडिका कार बरामद

थाना देहात भिण्ड पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 26 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षकआनंद राय के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला भिण्ड में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जारी है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी थाना देहात निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व में शनिवार को दबोहा मोड़ पर रात्रि चैकिंग के दौरान इण्डिका कार क्र. एम.पी.07 सी.सी.1092 से अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी अभिषेक सिंह तोमर पुत्र चरण सिंह तोमर उम्र 21 साल निवासी ग्राम एण्डोरी, कुलदीप सिंह राजावत पुत्र बीरेन्द्र सिंह राजावत उम्र 21 साल निवासी ग्राम छीमका, थाना गोहद चौराह भिण्ड को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 21 पेटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की की जब्त की गई। प्रत्येक पेटी में 48-48 टेट्रा पाउच प्रति पाउच 180 एमएल के पाए गए। जिसकी कुल कीमती 70 हजार 560 रुपए है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.760/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों से बरामद अवैध शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव, सउनि रामेश्वर दयाल भारती, आरक्षक मदन गोपाल, संजीव पाराशर, सैनिक प्रमोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।