तुलसी का पौधा देकर तुलसी दिवस मनाया

भिण्ड, 25 दिसम्बर। तुलसी दिवस के उपलक्ष्य में राहुल अग्रवाल फ्यूल सेंटर पेट्रोल पम्प गोरमी पर अहम पहल करते हुए अपने सभी ग्राहकों को समाजसेवी राहुल अग्रवाल द्वारा तुलसी का पौधा देकर तुलसी दिवस मनाया गया। जिसमें लगभग एक सैकड़ा तुलसी के पौधे वितरित किए गए।
हिन्दू धर्म में तुलसी पूजन की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भारत में आज यानी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाई जाती है। इस प्रथा की शुरुआत साल 2014 से हुई और इस दौरान देश के कई संतों ने तुलसी पूजा के महत्व का बखान द्वारा किया गया है, तभी से 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाने लगा। इस अवसर पर गोपाल अग्रवाल, भूरे खान, पुलंदर सिंह गुर्जर, राजकुमार जैन, विकास जैन, भूरे पाल, रिषभ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।