मिहोना में स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला आयोजित

सीएमओ ने कचरा गाड़ी में ही कूड़ा डालने का किया आग्रह

मिहोना/भिण्ड, 25 दिसम्बर। नगर परिषद मिहोना के तत्वावधान में स्वच्छता प्रेरणा विषय को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें नगर के समस्त गणमान्य नागरिक चिकित्सक पूर्व पार्षद तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। उक्त कार्यशाला मुख्य नगर पालिका अधिकारी डीपी शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कार्यशाला में डीपी शर्मा ने उपस्थित सभी बंधुओं से नगर में स्वच्छता बनाएं जाने के संबंध में दिशा निर्देश होते हुए कहा कि समस्त नागरिकगण अपने-अपने घरों का कूड़ा-कूड़ा गाड़ी में ही डाले प्रत्येक गली मोहल्लों में द्वार-द्वार प्रतिनिधि कूड़ा गाड़ी जा रही है। आप लोग सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा नहीं डाले, वहां पर गंदगी फैलने से नगर में महामारी फैलने की आशंका रहती है। कार्यशाला तीन चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में स्वच्छता श्रमदान द्वतीय चरण में प्रेरणा सम्मान समारोह तथा तृतीय चरण में स्वच्छता श्रमिकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरीबाबू निराला पूर्व पार्षद, अनिल बोहरे पूर्व एल्डरमैन, इंद्रसेन सोनी पूर्व सांसद प्रतिनिधि, संजीव सोनी, मनीष तिवारी आदि थे।
नगर में स्वच्छता रेली निकाली गई तथा सफाई कर्मचारियों का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता प्रेरकों का भी सम्मान किया गया उपस्थित कर्मचारियों में राजेश गोस्वामी, विनय श्रीवास, करन सिंह, हृदेश पाठक, मयंक सोनी, मुन्नलाल प्रजापति, धर्मेन्द्र तोमर, भानु चौहान आदि थे। अंत में सीएमओ द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। इसके बाद नगर परिषद प्रगाण में एलईडी लगाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव उद्बोधन सुना गया।