भिण्ड, 24 दिसम्बर। सभी राजनीतिक दल सामान्य वर्ग के अधिकारों को कुचलकर सामान्य वर्ग का अहित करना चाह रही है। राष्ट्रीय स्तर की पार्टियां सिर्फ पिछड़ा, दलित और जनजातीय समुदाय को साथ लेकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है। यह बात ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नाथूराम शर्मा चुरारिया ने वर्तमान पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग की राजनीति को लेकर उठे बवाल पर कही है।
चुरारिया ने कहा कि सभी पार्टियां वर्तमान में सामान्य जाती जिसमें सर्वाधिक ब्राह्मण व क्षत्रिय की उपेक्षा करने से नहीं चूक रही है। वहीं पार्टियों में बड़े-बड़े पदों पर बैठे दिग्गज नेता भी इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं। पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर नया बवाल उठाने की आवश्यकता ही नहीं थी। जिसको लेकर सदन से लेकर संसद तक हंगामा खड़ा कर दिया है। यदि इसी प्रकार वोट बैंक और आंदोलन के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा तो सामान्य वर्ग भी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लडऩे से पीछे नहीं हटेगा। आरक्षण जातिगत पर न देते हुए सभी समाज को आर्थिक आधार पर दिया जाए। जिससे यह जातिगत राजनीति समाप्त होकर देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ सके। अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब सामान्य जातियां विशेष रूप से ब्राह्मण, क्षत्रिय सड़कों पर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगाज करेंगे।