पिछड़ा वर्ग को गुमराह कर रहे हैं शिवराज : बघेल

कांग्रेस ने 15 माह में दिया था 27 प्रतिशत आरक्षण

भिण्ड, 23 दिसम्बर। मप्र कमेटी के सचिव और युवा पाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामशेष बघेल ने भाजपा शासित शिवराज सरकार पर हमला बोलते कहा कि शिवराज सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है, उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी पूर्वत मंशा अनुसार पिछड़ा वर्ग सहित दलित, मजदूर शोषित वर्गों का आरक्षण खत्म करना चाहती है, पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण मामला इसका प्रमाण है।
बघेल ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केवल 15 माह के कार्यकाल में ही सदन में बिल पारित कर 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। बस इसी से परेशान होकर भाजपा षड्यंत्र कर रही हैं। लेकिन पिछड़ावर्ग के अपमान का बदला पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा सत्ताधारी दल को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मप्र का ओबीसी वर्ग भाजपा सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। अगर भाजपा इतनी हितैषी होती तो 2014 का आरक्षण लागू ही क्यों करती। सरकारी वकील का कोर्ट में चार बार अनुपस्थित होना सरकार की मंशा को दर्शाता है।