भिण्ड, 23 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने पर शा. उमावि बबेड़ी के प्रभारी प्राचार्य अवनीश सिंह भदौरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान कर्मियों की सूची फार्म 2 फीड करने के पश्चात मांगी गई थी, जिसे आपके द्वारा कार्यालय में जमा की गई। जिसमें महिला उच्च माध्यमिक शिक्षक को पुरुष सूची में दर्शाया गया है जबकि यह महिला है। आपका उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण में लापरवाही, उदासीनता, व्यवधान डालने का घोतक है। आपके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के समय का अपव्यय किया है। क्यों ना आपके विरुद्ध मप्र पंचायत निर्वाचन की धारा 17 (1, 2, 3) के तहत कार्रवाई की जाए। उनसे स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अंदर सह प्रमाण मांगा गया है। जवाब प्राप्त ना होने की दशा में अधिरोपित आरोप स्वीकार मानते हुए या संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत ना होने पर कार्रवाई की जाएगी।